अपराधदिल्ली

दिल्ली: विदेशी युवक की हत्या के आरोपियों की पहचान हई, एक हिरासत में

hatyaएजेंसी/ दिल्ली में एक विदेशी नागरिक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि एक को हिरासत में लिया गया है. वारदात दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ के किशनगढ़ इलाके की है. अफ्रीकी युवक की पत्थरों से मारकर हत्या की गई, जबकि इससे पहले उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट गया.

अस्पताल में ली अंतिम सांस
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला दो गुटों के संघर्ष का है. विदेशी युवक की ऑटो हायरिंग के दौरान झड़प हुई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. शुक्रवार देर शाम 11:50 बजे किशनगढ़ इलाके में एक विदेशी युवक घायल मिला. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओलिवा जिसकी उम्र 23 साल है, उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित किया गया.

पत्थरों से सिर पर मारा
बताया जा रहा है की ओलिवा इस इलाके में किसी काम से आया था. तभी 3-4 युवक आए और ऑटो को लेकर उनका झगड़ा हो गया. इसके बाद ओलिवा के सिर पर पत्थरों से वार किया गया.

Related Articles

Back to top button