नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले का जमकर विरोध किया है। इसके लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।
विशेष सत्र में सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आज आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से आज दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंडी में किसान लेन-देन सिर्फ कैश से करता है। कैश का मतलब 2 नंबर का पैसा नहीं होता। दिल्ली में कई दिनों से बाजार बंद हैं। लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं किया।
वहीं अभी-अभी खबर आ रही है कि दिल्ली विधानसभा में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई है। दिल्ली विधानसभा में नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद…मुर्दाबाद…मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए।
लाइव अपडेट के लिए बने रहिए लाइव इंडिया लाइव पर