दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान

v s sampatनई दिल्ली (एजेंसी)  देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं-छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम। इन राज्यों में चुनाव 11 नवम्बर से चार दिसम्बर तक कराए जाएंगे। वोटों की गिनती आठ दिसम्बर को होगी। ने बताया कि माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। यहां 11 और 19 नवम्बर को चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को, राजस्थान में एक दिसंबर और दिल्ली और मिजोरम में चार दिसंबर को एक चरण में चुनाव होंगे। गुजरात की सूरत पश्चिम और तमिलनाडू की येरकौड विधानसभा सीटों के उपचुनाव भी दिल्ली और मिजोरम के चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे। इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। संपत ने बताया कि वोटों की गिनती एक साथ आठ दिसम्बर को कराई जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 11 दिसम्बर तक पूरी हो जाएगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार इन चुनावों में मतदाताओं को उम्मीदवारों को नकारने का भी विक्ल्प दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button