दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में विधायकों के वेतन वृद्धि का विधेयक पेश किया जो बाद में पास हो गया है। बिल के पास होते ही विधायकों की सैलरी में 400 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। भाजपा के विरोध और फिर सदन के वाकआऊट के बीच सभी भत्तों आदि को मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 2,35,000 रुपए वेतन मिलेगा। दिल्ली के विधायक अमीर हो गए हैं। सरकार की ओर से पेश विधेयक में विधायकों के मूल वेतन को 12,000 रुपए बढ़ाकर सीधे 50,000 रुपए कर दिया गया है। वेतन वृद्धि के अलावा विधानसभा में उपस्थिति के लिए मिलने वाले भत्ते को भी 1000 रुपए प्रतिदिन के स्थान पर 2000 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। बिल के पास होने के साथ ही अब विधायकों के मासिक वेतन में प्रतिवर्ष 5000 रुपए की वृद्धि होनी है। प्रस्ताव के मुताबिक विधायक का वेतन भत्ता 88,000 हर महीने से बढ़कर हर 1,85,000 रुपए हो जाएगा।
विधायकों की
पहले अब
विधायकों का वेतन 12,000 अब 50,000
विधानसभा भत्ता 18,000 अब 50,000
परिवहन भत्ता 6,000 अब 30,000
ऑफिस किराया शून्य 0 अब25,000
कम्यूनिकेशन भत्ता 8,000 अब 10,000
वार्षिक यात्रा भत्ता 50,000 अब 3 लाख
वाहन के लिए लोन 4 लाख अब 12 लाख
ऑफिस फर्नीचर के लिए शून्य 0 अब 1 लाख
ऑफिस में कम्पयूटर आदि के लिए शून्य 0 अब 60 हजार
विधानसभा सत्र के लिए रोजाना भत्ता 1,000 अब 2,000
ऑफिस स्टॉफ के लिए 30,000 अब 70,000
दूसरे राज्यों में विधायकों का वेतन
राज्य वेतन (रुपए प्रति माह)
असम 60 हजार
हरियाणा 55 हजार
उत्तर प्रदेश 50 हजार
झारखंड 49,333
उत्तराखंड 30 हजार
मध्य प्रदेश 28 हजार
छत्तीसगढ़ 28 हजार
कर्नाटक 25 हजार
मेघालय 23,600
पंजाब 20 हजार