टॉप न्यूज़दिल्ली

दिल्ली से लाहौर चलने वाली समझौता एक्सप्रेस पर ब्रेक लगेगा!

samjhautadone-26-09-2016-1474828476_storyimageउरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों का असर दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के संचालन पर भी पड़ सकता है। कुछ आंतरिक कारणों से ट्रेन के देरी होने की सूचना पाकिस्तान को दे दी गई है। अगर समस्या बनी रहती है तो इस सेवा को अस्थायी तौर पर स्थगित किया जा सकता है।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि रेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को सूचना दी है कि आंतरिक मामलों (श्रमिकों के मुद्दों) की वजह से ट्रैक में खराबी आ गई है, जिसे ठीक करने में कुछ समय लग सकता है। हालांकि भारत ने पाक को आश्वस्त किया है कि ट्रेन चलेगी लेकिन इसमें कुछ विलंब होगा। समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन नई दिल्ली से सीमा पर अटारी तक जाती है। फिर वहां से लाहौर रवाना होती है।

दोनों देशों के बीच 22 जुलाई 1976 को शिमला समझौते के तहत समझौता एक्सप्रेस को शुरू किया गया था। उस वक्त यह ट्रेन अमृतसर और लाहौर के बीच चलती थी। 80 के दशक में पंजाब में अशांति के दौर में सुरक्षा कारणों से इस सेवा को बंद कर दिया गया था। जब इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी तो यह रोज चलती थी लेकिन 1994 में इसे हफ्ते में दो दिन कर दिया गया। 14 अप्रैल 2000 को भारतीय रेलवे और पाकिस्तान रेलवे के बीच एक समझौते के तहत इस टे्रन की दूरी बढ़ाई गई।

13 दिसंबर 2001में संसद पर हमले के बाद 1 जनवरी 2002 में ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। इस सेवा को 15 जनवरी 2004 को फिर से शुरू किया गया। पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद 27 दिसंबर 2007 को फिर समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया। समझौता एक्सप्रेस 19 फरवरी 2007 को हरियाणा में बम धमाका हुआ था। इसमें 68 लोग मारे गए थे, जिसमें से ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे।

 
 
 

Related Articles

Back to top button