दिल्ली हिंसा : आरोपी ने किया खुलासा—आईबी कर्मी अंकित शर्मा को आधे घंटे तक बेरहमी से गोदते रहे चाकुओं से
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में नया खुलासा किया है। अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी सलमान उर्फ नन्हें ने बताया कि दर्जन भर लोगों ने मिलकर अंकित पर हमला किया था। यह खुलासा गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ के मोहल्ला ऊपरकोट के भुजपुरा निवासी हसीन उर्फ सलमान ने किया है। उसने अंकित शर्मा की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। सलमान का कहना है कि भीड़ ने अंकित शर्मा पर लगातार आधे घंटे तक वार करती रही। किसी ने भी उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया।
सलमान सुंदर नगरी में रहता है, लेकिन दंगा करने के लिए चांद बाग आया था। वह तीनों दिन हुए दंगों में दोस्तों के साथ शामिल था। सलमान ने बताया कि अंकित की हत्या बड़े ही बेहरमी से की गई थी। इसके लिए पहले उसे 10 से 12 लोगों ने जमकर पीटा था। फिर उसे घसीटते हुए ताहिर हुसैन की घर की तरफ ले गए और वहां चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ हमले किए गए थे।