दिल्लीराज्य

दिल्ली BJP ने LG से की केजरीवाल के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अशोक गोयल और श्री हरीश खुराना ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे गए एक पत्र में अनेक सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पक्ष में राजनीतिक अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आरोप लगाया है|

दिल्ली बीजेपी ने 4 कर्मचारियों के सोशल मीडिया एकाउंट का हवाला पत्र में दिया है| बीजेपी का आरोप है कि सरकारी सेवा नियमों के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीतिक क्रियाकलापों में भाग लेने पर रोक है|

बीजेपी नेताओं ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं को कोटर्मिनस नौकरियों तथा परामर्शियों के रूप में नियुक्त किया है|जो दिल्ली सचिवालय में बैठकर आम आदमी पार्टी के राजनीति विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं|

दिल्ली बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार के अधीन कोटर्मिनस या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों के सोशल मीडिया एकाउंटों की छानबीन करने का आदेश देने और नियमों के उल्लंघन करने के लिए उपराज्यपाल से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है|

Related Articles

Back to top button