दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास अपनी मांगो को लेकर कैटस के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान एक कर्मचारी ने सीएम हाउस पर आत्मदाह की कोशिश की। एक कर्मचारी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले कर्मचारी का नाम राजन है। जिसकी उम्र करीब 42 साल है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे ये लोग कैट्स में पिछले 8 साल से एम्बुलेंस चालक के पद पर ठेके पर काम कर रहे हैं। कैट्स में ठेकेदारी के शोषण के चलते ये कर्मचारी सड़क पर उतर गए हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ठेकेदारी में उनका शोषण हो रहा है। कैट्स में असुरक्षित अंधकारमय भविष्य के चलते वे लोग प्रदर्शन करने पर बाध्य हुए हैं। आत्मदाह की कोशिश करनेे वाले कर्मचारी को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।