दिल्लीब्रेकिंगराज्य

दिल्ली-NCR में मौसम के बदलते तेवर, मूसलाधार बारिश


नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। आसमान में बादल छाए हैं और कई इलाकों बारिश भी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के इलाकों में हुई झमाझम बारिश के चलते तमाम इलाकों में जाम लगने की सूचना है| बारिश से दिल्ली में भी जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है,जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कैब कंपनियों ने किराए में इजाफा कर दिया है। सड़कों पर कैब की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मिली सूचना के मुताबिक, दिल्ली में रिंग रोड धौला कुआं, भैरों रोड, मथुरा रोड, तीन मूर्ति गोल चक्कर, इग्नू रोड, डीएनडी, आश्रम चौक, रिंग रोड महारानी बाग, लाजपतनगर, सराय काले खां, राजा गार्डन, आनंद विहार, मायापुरी व जिमखाना में जाम की स्थिति बन गई है। इसके अलावा, गाजियाबाद के मोहन नगर, नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के साथ पास भीषण जाम लग गया है। वहीं, जल जमाव के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम , गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी, कि आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। फिलहाल 24 अगस्त तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का मौसम बना हुआ है। इस तरह की गतिविधियों के कारण पूर्वी दिशा से दिल्ली और आसपास के इलाकों की ओर नमी वाली हवाएं आगे बढ़ रही हैं। इस तरह मौसम की स्थिति अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहने का अनुमान है। दिल्ली में अगस्त महीने में इस साल 81 मिमि कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में सिर्फ 76.1 मिमी ही बारिश हुई है। जबकि 157.1 बारिश होनी चाहिए थी। दिल्ली के कई कॉलोनियों में अच्छी बारिश नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button