टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हो रही बारिश, दिनभर आसमान में छाए रहेंगे बादल

नई दिल्लीः उत्तर भारत में लगातार कुछ दिनों से बारिश हो रही है. दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, दिनभर हल्की बारिश होती रहेगी. आज दिल्ली और इससे सटे NCR के आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगें और आज मौसम भी थोड़ा ठंडा रहने वाला है.
बता दें कि दो दिन पहले भी बुधवार को दिल्ली-NCR में बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई देगी और दिल्ली NCR में बिजली गिरने के भी आसार हैं.
गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसकी वजह से हल्की बारिश होगी. हालांकि इस हफ्ते के अंत में बारिश नहीं होने का अनुमान है.