दिल्ली

दिल्‍ली एयरपोर्ट टला हादसा, टकराने से बचे दो विमान

flights_20161227_112928_27_12_2016गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद अब दिल्‍ली में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। जानकारी के अनुसार यहां एयरपोर्ट पर दो विमान आमने-सामने टकराने से बाल-बाल बचे हैं।

बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्‍पाइस जेट के विमान आमने-सामने आ गए।

दरअसल जब इंडिगो का विमान लैंड होने के बाद टैक्‍सी-वे की तरफ जा रहा था तभी स्‍पाइस जेट का विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर आ गया। वक्‍त रहते स्थिति को भांप लिया गया और दोनों ही विमान आमने-सामने टकराने से बच गए। डीजीसीए ने इस बड़ी चूक की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button