जीवनशैलीदिल्ली

दिल्‍ली की लड़कियों में है ऐसी बात जो किसी और में नहीं

अक्‍सर देखा गया है कि लड़कों में दिल्‍ली की लड़कियों के लिये कुछ ज्‍यादा क्रेज रहता है। उन्‍हें लगता है कि दिल्‍ली की लड़कियां अन्‍य शहरों की लड़कियों के मुकाबले ज्‍यादा खूबसूरत, बोल्‍ड और चिल्‍ड आउट टाइप की होती हैं।

मगर वहीं दूसरी ओर लड़कों का यह भी मानना है कि दिल्‍ली की लड़कियां गर्लफ्रेंड बनाने लायक तो होती हैं, मगर उनसे शादी नहीं की जा सकती क्‍योंकि उनके खुद के अपने काफी नखरे होते हैं, जो हर लड़का नहीं झेल सकता।

वैसे दिल्‍ली की लड़की अगर ग्रुप में खड़ी होती है तो अलग से ही पहचान में आ जाती है। आज हम इसी बात से पर्दा उठाने वाले हैं और बताने वाले हैं कि आप को दिल्‍ली की लड़कियों से क्‍यों डेट करनी चाहिये।

जैसी भी हैं, उन्‍हें खुद पर गर्व है

दिल्‍ली की ज्‍यादातर लड़कियों को खुद पर गर्व होता है और वह किसी के लिये भी अपनी पहचान मिटाना नहीं चाहती। वैसे भी वो दिल्‍ली में रहती हैं, तो जाहिर सी बात है कि उन्‍हें गर्व तो होगा ही।05-1470392547-girls

फैशन सेंस में अव्वल 

उनका फैशन सेंस काफी हाई होता है। उन्‍हें भरी प्रकार से पता होता है कि उन्‍हें किस तरह से फैशनेबल दिखना है साथ ही वो खुद को टी शर्ट और पयजामे में भी कूल दिखा सकती हैं। 05-1470392960-18-1439892987-im-not-ready-for-motherhood-nazriya-nazim

मोल भाव करने में नंबर वन

दिल्‍ली की सरोजनी नगर मार्केट में चले जाइये और खुद देख लीजिये कि ये लड़कियां किस कदर दुकान वाले को लूट लेती हैं।

इन्‍हें रोड साइड रोमियो को अच्‍छी तरह से हैंडल करना आता है

ये लड़कियां छेड़छाड़ बिल्‍कुल भी बरदाश नहीं करती। इन्‍हें कोई फरक नहीं पड़ता कि इन्‍हें अगर किसी ने देख लिया तो इनकी इज्‍जत धूल में मिल जाएगी।05-1470392554-girls-slapping

खाने के साथ फिगर भी मेंटेन कर लेती हैं

दिल्‍ली के खाने की बात ही कुछ अलग होती है। यहां कि लड़कियां चाट और गोलगप्‍पे मन भर कर खाती भी हैं और फिगर भी काफी अच्‍छे से मेंटेन कर लेती हैं।05-1470393605-19-1424338660-kareena
आत्मविश्वास से भरी रहती हैं

भले ही यह लड़कियां किसी डाउट में रहें, लेकिन इनके अंदर का कॉन्‍फिडेंस हमेशा परवान पर चढ़ा रहता है। आप इन्‍हें कभी भी नीचा नहीं दिखा पाएंगे।05-1470393704-anushka

चिल्‍ड आउट रहती हैं

आपको कभी भी ऐसी पार्टनर नहीं चाहिये होगी जो हर वक्‍त मुंह बनाए रहती होगी, है ना ? मगर दिल्‍ली की लड़कियों की यह खास बात है कि ये हमेशा चिल्‍ड आउट और कूल रहती हैं।05-1470393881-parineeti-talking

Related Articles

Back to top button