फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर घटी, चार महीने के सबसे कम नए मामले आए

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.18 फीसद हो गई है, जो पिछले करीब चार माह (123 दिन) में सबसे कम है। इससे पहले 16 फरवरी को संक्रमण दर 0.17 फीसद थी। संक्रमण दर घटने से नए मामले भी घटकर 150 से कम हो गए हैं। शनिवार को 117 दिनों में सबसे कम 135 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले 81 दिनों में सबसे कम हैं।

इससे पहले 30 मार्च को कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई थी। दूसरी लहर में 24 फरवरी के बाद कोरोना से अब तक 14,002 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि पहली लहर में 10,905 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में कोरोना का संक्रमण अधिक होने के बाद इस साल जनवरी-फरवरी में मामले बहुत कम हो गए थे। 16 फरवरी को सबसे कम 94 मामले आए थे। इसके बाद 24 फरवरी को 200 मामले आए थे। इसके बाद मामले बढ़ते चलते गए थे।

Related Articles

Back to top button