नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उस वक्त हुआ जब उन्हें खुद कल (सोमवार को) दो घंटे तक दिल्ली के जाम में फंसना पड़ा। खुद केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी।
इस समस्या से दो-चार होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बेहद नाराज हो गए और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। गडकरी के अनुसार, केंद्र, दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का हल निकलेगा और दिल्ली में अगले डेढ़ साल में जाम की समस्या को आधा कर दिया जाएगा।