स्वास्थ्य

दिल का दौरा पड़ने से पहले मिलते हैं ये संकेत, कभी ना करें नज़र अंदाज़

दिल का ख्याल रखना आपको स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरुरी है. इस पर अगर ध्यान ना दिया जाये तो आपको बीमारी भी हो सकती है. ऐसे ही कई बार दिल का दौरा भी पड़ जाता है जिससे आपकी जान भी जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका दिल ‘हार्ट अटैक (Heart Attack)’ आने से पहले भी कुछ संकेत देता हैं जिन्हें सुनकर समझ लिया जाए तो खतरे को टाला जा सकता हैं. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी इस खतरे को टाल सकें.

दिल की बीमारी के कुछ खास लक्षण:-

– एक या फिर दोनो हाथों, कमर, गर्दन, जबड़े या फिर पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है.

– होंठों का नीला पड़ना और कई बार उल्टी आना भी शामिल है.

– सांस की तकलीफ, ठंडा पसीना आना, मतली या चक्कर जैसे लक्षण हो सकते हैं.

– व्यायाम या अन्य शारीरिक श्रम के दौरान सीने में दर्द हो सकता है जिसे एनजाइना कहते हैं. जो कि जीर्ण कोरोनरी धमनी की बीमारी (सी ए डी) के आम लक्षण हैं.

– लगातार सांस टूटने की अत्यधिक तीव्र तकलीफ दिल के दौरे की चेतावनी है. लेकिन हो सकता है यह अन्य हृदय की समस्याओं का संकेत हों.

Related Articles

Back to top button