स्वास्थ्य

दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है Red Wine

एजेंसी/ red-wine-620x400यूं तो वाइन सेहत के लिए हानिकारक मानी जाती है, लेकिन यहां वाइन के इस फायदे को जानने के बाद आप भी इसे इस्तेमाल करने लगेंगे। चीन के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि रेड वाइन, दिल की बीमारियों को कम करने के लिए मददगार साबित हो सकती है। लाल अंगूर में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट रेसवेरेट्रॉल शरीर की मांसपेशियों और दिल के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। रेड वाइन में इस्तेमाल होने वाला यह कंपाउंड, हृदय रोग के खतरे को कम करता है। यह कंपाउंड गट माइक्रोबायोम (आंत के जीवाणु) में परिवर्तन कर, हृदय रोग के जोखिम को दूर करता है। थर्ड मिलिट्री मेडिकल युनिवर्सिटी इन चाइना से इस अध्ययन को करने वाले वैज्ञानिक मान-तियान मी ने बताया कि “रेसवेरेट्रॉल से एथेरोस्केलेरोसिस एंटी-स्ट्रोक के एक्शन को समझने और दिल की बीमारियां कम करने के लिए, गट माइक्रोबायोटा को एक सुचित कारक बनाए जाने वाला नया दृष्टकोण उपलब्ध कराता है”। एथेरोस्केलेरोसिस, एक बीमारी होती है, जो हृदय रोग से संबंध रखती है। वैज्ञानिकों ने कुछ सालों में देखा है कि गट माइक्रोबायोम अर्टरीज़ के अंदर प्लाक का निर्माण करने में मदद करता है। इस नए अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने चूहों पर शोध कर एथेरोस्केलेरोसिस के खिलाफ रेसवेरेट्रॉल का गट माइक्रोबायोम के साथ परिवर्तन कर संबंध पता लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने पाया कि रेसवेरेट्रॉल एथेरोस्केलेरोसिस के विकास को बढ़ाने वाले ट्राइमिथाइलामीन-एन-ऑक्साइड (टीएमएओ) के स्तर को कम करता है। साथ ही यह रेसवेरेट्रॉल टीएमए से उत्पादित होने वाले जीवाणुओं को भी रोकता है। यह शोध ‘अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है। 

Related Articles

Back to top button