अन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल के लिए ठीक नहीं शराब

wine dangerousवाशिंगटन । अगर आप सोचते हैं कि रोजाना एक पैग आपके दिल के लिए अच्छा है तो संभल जाइए। शोधकर्ताओं ने पाया है कि कम शराब सेवन करने वाले लोग अगर अपनी इस आदत में कमी लाते हैं तो उनके दिल सेहममंद होता है। निष्कर्ष के मुताबिक प्रति सप्ताह 17 फीसदी कम शराब पीने वाले व्यक्तियों में कोरोनरी हृदय रोग निम्न रक्तचाप और निम्न बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) का जोखिम 1० फीसदी तक कम हो जाता है। हालिया निष्कर्ष पहले के उस अध्ययन पर सवाल उठाता है जिसमें कहा गया था कि शराब का कम मात्रा (प्रतिदिन ०.6 द्रव्य औंस) में सेवन हृदय के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालता है। अमेरिका के पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के शोध सहायक प्रोफेसर माइकल होम्स ने कहा ‘‘पहले की रपट के विपरीत यह खुलासा हुआ है कि शराब का स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।’’ शराब सेवन करने वाले 26० ००० लोगों के हृदय स्वास्थ्य पर किए गए 5० अध्ययनों की समीक्षा के आधार पर इस अध्ययन का निष्कर्ष जारी किया गया है। यह अध्ययन पत्रिका ‘द बीएमजे’ में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Back to top button