स्वास्थ्य
दिल खोलकर खाएं मोमोज, पर डाइट में इन चीजों को शामिल करना ना भूलें

जंक फूड खाने में जितने लजीज होते हैं, सेहत के लिए उतने ही नुकसानदायक साबित होते हैं। इनका सबसे बुरा असर लीवर पर पड़ता है। अगर हम ज्यादा जंक फूड खाएंगे तो इससे लीवर कमजोर हो सकता है और इसका सीधा असर पाचन शक्ति पर पड़ता है। यानी लीवर ठीक से काम ना करे, तो कब्ज की समस्या हो सकती है। इसके अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अर्थराइटिस की भी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
इसलिए, अगर आप ताउम्र चाउमीन और मोमोज जैसे फास्ट फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो लीवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए इन पांच चीजों को डाइट में शामिल जरूर करें-

इसलिए, अगर आप ताउम्र चाउमीन और मोमोज जैसे फास्ट फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो लीवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए इन पांच चीजों को डाइट में शामिल जरूर करें-
1. पत्तेदार सब्जियां
हरी और पत्तेदार सब्जियों में फ्लेवनॉयड और कैरोटीनॉयड होता है। ये फाइटोन्यूट्रिएंट होते हैं जो लीवर को मजबूत बनाते हैं। इसलिए अपनी डाइट में ब्रोकली, पत्तागोभी, पालक, साग आदि को किसी ना किसी रूप में शामिल जरूर करें।
हरी और पत्तेदार सब्जियों में फ्लेवनॉयड और कैरोटीनॉयड होता है। ये फाइटोन्यूट्रिएंट होते हैं जो लीवर को मजबूत बनाते हैं। इसलिए अपनी डाइट में ब्रोकली, पत्तागोभी, पालक, साग आदि को किसी ना किसी रूप में शामिल जरूर करें।
2. लहसुन
लहसुन शरीर को डीटॉक्स करने, यानी जहरीले पदार्थ बाहर करने में बेहद असरदार है। इसमें मौजूद एलीसिन लीवर में हानिकारक रसायन इकट्ठा नहीं होने देता। इसलिए खाने में लहसुन को जरूर शामिल करें।
लहसुन शरीर को डीटॉक्स करने, यानी जहरीले पदार्थ बाहर करने में बेहद असरदार है। इसमें मौजूद एलीसिन लीवर में हानिकारक रसायन इकट्ठा नहीं होने देता। इसलिए खाने में लहसुन को जरूर शामिल करें।
3. चुकंदर का रस
चुकंदर में एंटी-ऑक्सिडेंट और नाइट्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह लीवर को सूजन और क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। साथ ही लीवर में एंजाइम का संतुलन भी बना रहता है।
चुकंदर में एंटी-ऑक्सिडेंट और नाइट्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह लीवर को सूजन और क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। साथ ही लीवर में एंजाइम का संतुलन भी बना रहता है।
4. मछली
मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। इसकी वजह से लीवर में फैट जमा नहीं होता और शरीर में इंसुलिन लेवल भी दुरुस्त रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लीवर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मैकरल और सैलमन मछली जरूर खानी चाहिए।
मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। इसकी वजह से लीवर में फैट जमा नहीं होता और शरीर में इंसुलिन लेवल भी दुरुस्त रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लीवर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मैकरल और सैलमन मछली जरूर खानी चाहिए।
5. अंडा
अंडे में मौजूद अमीनो एसिड लीवर से जहरीली चीजों को बाहर करने में असरदार है। कोशिश करें कि करी या फ्राइड अंडा खाने की जगह इसे उबालकर खाएं ताकि इसे पचाने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।
अंडे में मौजूद अमीनो एसिड लीवर से जहरीली चीजों को बाहर करने में असरदार है। कोशिश करें कि करी या फ्राइड अंडा खाने की जगह इसे उबालकर खाएं ताकि इसे पचाने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।