दिवंगत गवर्नर तासीर के अपहृत बेटे को सुरक्षा बलों ने मुक्त नहीं कराया
एजेंसी / इस्लामाबाद/कराची : पाकिस्तान में दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर के बेटे को सुरक्षा बलों ने मुक्त नहीं कराया और यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चरमपंथियों ने करीब पांच साल तक बंधक रखने के बाद उनको क्यों छोड़ा। जांच के हवाले से यह कहा गया है।
गृह मंत्री निसार अली खान ने शाहबाज की रिहाई से संबंधित हालात की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तथ्य और सबूत से यह पता चलता है कि शाहबाज तासीर को सुरक्षा बलों के अभियान में मुक्त नहीं कराया गया, बल्कि उनको अपहर्ताओं ने मुक्त किया है।’’ उधर, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारूल हक काकर ने कहा कि कुचलुक इलाके में सुरक्षा बलों के अभियान के बाद शाहबाज मिले। यह अभियान खुफिया जानकारियों के आधार पर चलाया गया था।
शाहबाज को 26 अगस्त, 2011 को लाहौर में उनके कार्यालय के निकट से अगवा किया गया था।