अजब-गजबफीचर्डमनोरंजन

दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को राष्ट्रीय पुरस्कार, बोनी कपूर बेटियों के साथ समारोह में पहुंचे

नई दिल्ली : जानेमाने फिल्मकार बोनी कपूर गुरुवार को अपनी दो बेटियों जाह्न्वी और खुशी के साथ 65वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली आए थे। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने कहा कि अभिनेत्री ने उन सभी फिल्मों में अपना सौ प्रतिशत दिया, जिनमें उन्होंने काम किया और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें उनकी मौत के बाद पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। बोनी ने उन्हें सही करते हुए कहा, पहले तो मुझे आपकी बात को सही करने दें, यह उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यह हमारे लिए दुख का भी क्षण भी है। हम चाहते थे कि वह हमारे साथ यहां होतीं, वह इस पुरस्कार की हकदार थीं। लगभग 50 वर्षो में उन्होंने करीब 300 फिल्में कीं। बोनी कपूर ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भारत सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और फिल्मकार शेखर कपूर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया।
उन्होंने सभी फिल्मों में अपना बेहतरीन काम किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें छोड़ के जाने के बाद उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। श्रीदेवी को उनकी फिल्म ‘मॉम’ के लिए पुरस्कार दिया गया है, बोनी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का समय है लेकिन दुख की बात यह है कि वह हमारे बीच नहीं हैकि मेरी बेटियों की तरह अन्य युवा लड़कियां भी मेरी दिवंगत पत्नी की तरह बनना चाहती हैं, मैं उनसे यही कहूंगा कि हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें।

Related Articles

Back to top button