जीवनशैली
दिवाली पर अपनी मम्मी को दें ये 5 गिफ्ट, और पायें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद
![दिवाली पर अपनी मम्मी को दें ये 5 गिफ्ट, और पायें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/2018_5image_17_08_301640000motherdayspecial5-ll.jpg)
दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देने का चलन है। हर साल की तरह इस बार भी आपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट ले लिए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी अपनी मॉम के लिए भी दिवाली गिफ्ट लिया है। जो मां हमेशा आपकी हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखती हैं, क्यों न इस दिवाली आप अपनी मां के लिए स्पेशल उपहार देकर उन्हें खास फील कराया जाए। अब आपके आगे सबसे बड़ी परेशानी होगी कि आखिर मां के लिए क्या गिफ्ट खरीदें। आइए आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद कई खूबसूरत गिफ्ट आइटम्स के बारे में जो अलग-अलग रेंज में मौजूद है। इसके साथ ही ये गिफ्ट आपकी मम्मी को पक्का पसंद आएंगे।
दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देने का चलन है। हर साल की तरह इस बार भी आपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट ले लिए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी अपनी मॉम के लिए भी दिवाली गिफ्ट लिया है। जो मां हमेशा आपकी हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखती हैं, क्यों न इस दिवाली आप अपनी मां के लिए स्पेशल उपहार देकर उन्हें खास फील कराया जाए। अब आपके आगे सबसे बड़ी परेशानी होगी कि आखिर मां के लिए क्या गिफ्ट खरीदें। आइए आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद कई खूबसूरत गिफ्ट आइटम्स के बारे में जो अलग-अलग रेंज में मौजूद है। इसके साथ ही ये गिफ्ट आपकी मम्मी को पक्का पसंद आएंगे।
![दिवाली पर अपनी मम्मी को दें ये 5 गिफ्ट, और पायें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/2018_5image_17_08_301640000motherdayspecial5-ll.jpg)
मम्मियों को सबसे ज्यादा प्यार होता है अपनी किचन से, तो अगर वो पिछले कुछ समय से रसोई के किसी सामान लेने की फरमाइश कर रही हैं, तो उन्हें वहीं चीज लाकर गिफ्ट कर दें। आप चाहे तो उन्हें कोई सुंदर सी क्रॉकरी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
मां हमेशा अपने बच्चों और घर के कामों में लगी रहती है और खुद पर इतना ध्यान नहीं देती हैं। तो क्यों न इस दिवाली अपनी मॉम को ब्यूटी किट गिफ्ट करें। आखिर हर मां को खूबसूरत दिखने का हक है। इसमें आप उनके लिए उनकी पसंद की लिपस्टिक, लोशन, नाइट क्रीम, अंडर आई जेल वगैरह एड करवा सकते हैं।
आर्टिफिशल ज्वेलरी या अक्सेसरीज
इन दिनों आर्टिफिशल ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। बाजार में इसके एक के एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैै। इस दिवाली आपकी मां जो साड़ी पहनने वाली है आप उसके मैचिंग की ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
इन दिनों आर्टिफिशल ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। बाजार में इसके एक के एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैै। इस दिवाली आपकी मां जो साड़ी पहनने वाली है आप उसके मैचिंग की ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।