दिवाली से पहले सरकार दे सकती है ये खास गिफ्ट, RBI पर सरकार ने बनाया दबाव
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस वक्त महंगाई दर सबसे उच्चतम स्तर पर है, जिससे रेपो रेट में कटौती करने की पूरी तरह से गुंजाइश बनी हुई है। इस समय रेपो रेट सात साल के न्यूनतम स्तर पर है। दूसरी ओर एक तथ्य यह भी है कि खुदरा महंगाई अगस्त में पांच माह के उच्च स्तर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई।सब्जियों और फलों की कीमत बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी। जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 2.36 फीसदी थी। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सुस्ती के कई कारण हैं। इसमें सुधार के लिए प्रयास सभी स्तरों पर होने चाहिए।
अभी हो रही है इतनी सेविंग
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी से घर लेने वालों के लिए कम से कम 1.26 लाख रुपये की सेविंग होगी। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 बेसिस पाइंट की कमी कर दी है। पहले जहां आरबीआई की यह दर 6.25 फीसदी थी, वहीं अब यह घटकर 6 फीसदी हो गई है।
इस दिन से शुरू हो रहा है ‘बिग बॉस’, जहां पड़ोसी बजाने आ रहें हैं सलमान के 12
इतनी हो रही है होम लोन पर सेविंग
अगर आपका बैंक 8.25 फीसदी की दर से 30 लाख रुपये के लोन पर केवल 3134873 रुपये देने होंगे। वहीं अभी 8.5 फीसदी की दर से होम लोन की ईएमआई पर 3248327 रुपये देने पड़ रहे हैं। इस हिसाब से पूरे लोन पर 1.14 लाख रुपये की सेविंग होगी।
SBI से लिया है लोन तो यह होगी EMI
अगर आपने एसबीआई से होम लोन लिया है और वो 8.35 फीसदी की दर से इंटरेस्ट चार्ज कर रहा है तो फिर 30 साल के लिए 20 लाख रुपये के लोन पर फिलहाल 15166 रुपये हर महीने ईएमआई के तौर पर दे रहे होंगे। इसके अलावा आपको पूरा लोन 34,59,818 का पड़ रहा होगा।
वहीं अब अगर एसबीआई इंटरेस्ट रेट को घटाकर के 8.10 करता है तो फिर लोन की हर महीने ईएमआई 14,814.95 हो जाएगी। वहीं पूरे लोन अमाउंट पर 33,33,382 रुपये देने होंगे। इस हिसाब से आपको हर महीने 352 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा पूरे लोन पर 126436 रुपये की सेविंग होगी।