नई दिल्ली। अरूणांचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण पर कहा कि देश में आज हर महीने एक करोड़ टीके बनाए जा रहे हैं। जुलाई-अगस्त में इसे बढ़ाकर छह से सात करोड़ प्रति माह किया जाएगा।
हमें सितंबर तक प्रति माह 10 करोड़ खुराक की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना वैक्सीन के दो उत्पादक थे, अब 13 हैं और दिसंबर तक यह 19 हो जाएंगे। दिसंबर तक देश में वैक्सीन की 200 करोड़ डोज तक उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना के टीकाकरण पर यही हमारा रोडमैप है।