टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

दिसंबर तक बंद हो जाएंगे ये ‘एटीएम कार्ड’


नई दिल्ली : रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के निर्देशानुसार मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड को बैंक बंद करने जा रहे हैं। इनकी जगह चिप वाले कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाएगा। देश में इस समय दो तरह के एटीएम कार्ड मौजूद हैं। पहला कार्ड मैग्नेटिक स्ट्राइप वाला और दूसरा चिप वाला कार्ड। लेकिन, अब बैंक मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। चिप वाले कार्ड से इन्हें रिप्‍लेस कर दिया जाएगा। कार्ड रिप्लेस की डेडलाइन दिसंबर 2018 है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने यह कदम ग्राहकों के एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्‍स सिक्‍योर रखने के लिए उठाया है। आरबीआई के मुताबिक, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है। ऐसा कार्ड्स बनाना भी बंद कर दिया गया है। दरअसल, यह कार्ड्स पूरी तरह सिक्योर नहीं थे। यही वजह है कि इन्हें बंद किया गया। इनकी जगह ईएमवी चिप कार्ड को तैयार किया गया है। सभी पुराने कार्ड्स को नए चिप कार्ड्स से बदला जाएगा। बैंक अपने ग्राहकों के लिए पुराने मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्‍लेस करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है। बैंक चिप वाले कार्ड्स के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button