अन्तर्राष्ट्रीय

दिसंबर महीने की शुरुआत से अंधेरे में डूबा मुरमैन्स्क शहर, नहीं निकला सूरज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_13_31_346261711russia-9_1450355953-llमुरमैन्स्क:दिसंबर महीने की शुरुवात होते ही इस शहर के लोगों ने सुबह होते नहीं देखी और 40 दिनों तक यहां सूरज निकलने की कोई संभावना तक नहीं है । यह शहर है रूस का मुरमैन्स्क शहर । उत्तर-पश्चिम इलाके में कोला बे पर बसा मुरमैन्स्क शहर पिछले 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है जो रूस के उन 30 शहरों में से एक है, जो आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है । आर्कटिक सर्कल पर मौजूद होने के कारण यहां साल के कुछ दिनों में सूरज पूरे दिन नजर आता है और कुछ दिनों में कभी सूरज दिखाई ही नहीं देता । इन दिनों को पोलर डे और पोलर नाइट के नाम से जाना जाता है। पोलर डे की स्थिति हर साल मई से जुलाई महीने के दौरान देखने को मिलती है । हर साल मई से जुलाई के बीच यहां पोलर डे रहता है । यहां सूरज नहीं डूबता और हर वक्त दिन रहता है। दूसरी तरफ दिसंबर से जनवरी तक यहां पोलर नाइट रहती है । बता दें साल में एक बार आर्कटिक सर्कल के उत्तर में सूरज लगातार 24 घंटे तक क्षितिज के ऊपर (नहीं डूबता )और एक बार नीचे (रात का नजारा) रहता है ।

Related Articles

Back to top button