फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

दीदी ने दिखाया पहले से ज्यादा दम, जयललिता की फिर जय-जय, असम में पहली बार कमल

assembly-election-results_1463635689असम (126), पश्चिम बंगाल (294), केरल (140), तमिलनाडु (234) और पुडुचेरी (30) के विधानसभा चुनावों में हुए मतदान की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों के हिसाब से असम में भाजपा, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की सरकार बनना तय हो गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पांचों राज्यों में से कहीं पर भी अपनी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।
एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने असम में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी हार के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। 

11.40am तक सीटों का हाल-
– केरल में कांग्रेस 49, एलडीएफ 82 और बीजेपी 1 सीट पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 9, एआईएनआरसी 11, जयललिता एक और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 99, एआईडीएमके 127, बीजेपी 2 और अन्य 2 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 73, काग्रेस 32, एआईयूडीएफ 13 और अन्य 8 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 213 सीटों पर, वाम मोर्चा 70, बीजेपी 7 और अन्य 4 सीट पर आगे।
11.31am
जीत पर बोले सर्बानंद सोनोवाल, असम की जनता को कहा धन्यवाद।

11.19am
पीएम मोदी ने जयललिता और ममता बनर्जी को फोन करके जीत की बधाई दी।

11.17am

असम के रुझान को देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में भाजपा एक बड़ी जीत के साथ इतिहास रचने वाली है।

11.11am
भाजपा के राम माधव ने इस विजय को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ये कांग्रेस के लिए एक सबक है। उन्होंने असम के लोगों को 48-49 फीसदी वोट करने के लिए धन्यवाद भी कहा।

– केरल में कांग्रेस 50, एलडीएफ 80 और बीजेपी 1 सीट पर और अन्य 9 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 8, एआईएनआरसी 12, जयललिता एक और अन्य एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 79, एआईडीएमके 135, बीजेपी 0 और अन्य 1 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 78, काग्रेस 23, एआईयूडीएफ 14 और अन्य 7 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 216 सीटों पर, वाम मोर्चा 67, बीजेपी 8 और अन्य 3 सीट पर आगे।
– रुझानों में असम में बीजेपी को मिला 44 प्रतिशत वोट। बंगाल में 11.4 फीसदी और तमिलनाडु में 2.1 फीसदी वोट मिले।
– कांग्रेस ने पांचों राज्यों में मानी आपनी हार, कहा- इस हार की जिम्मेदारी का मंथन करेंगे। पीसी चाको ने कहा कि इस हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को नेतृत्व की पूरी जिम्मेदारी दी गई थी, यह उन्हीं की जिम्मेदारी है।

– तमिलनाडु में आरके नगर सीट पर जयललिता 1906 वोटों से आगे।
– केरल में कांग्रेस 53, एलडीएफ 73 और बीजेपी 3 सीटों पर और अन्य 8 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 8, एडीएमके 2 और एआईएनआरसी 3 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 65, एआईडीएमके 69 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 36, काग्रेस 21, एआईयूडीएफ 8 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 107 सीटों पर, वाम मोर्चा 49, बीजेपी 2 और अन्य 2 सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 53, एलडीएफ 70 और बीजेपी 3 सीटों पर और अन्य 9 पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 7, एडीएमके 1 और एआईएनआरसी 4 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 65, एआईडीएमके 68 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 25, काग्रेस 18, एआईयूडीएफ 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 105 सीटों पर, वाम मोर्चा 47, बीजेपी 2 और अन्य 2 सीट पर आगे।
– ममता बनर्जी 105 सीटों पर आगे।
– तमिलनाडु में जयललिता हुईं करुणानिधि से आगे।
– बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि असम में बीजेपी ही जीतेगी।
– केरल तमिलनाडु में कड़ा मुकाबला।
– ममता बनर्जी बहुमत से सिर्फ 48 सीट दूर।
– केरल में कांग्रेस 52, एलडीएफ 61 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 48, एआईडीएमके 46 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 22, काग्रेस 18, एआईयूडीएफ 3 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 74 सीटों पर, वाम मोर्चा 38, बीजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 48, एलडीएफ 53 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 33, एआईडीएमके 33 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 64 सीटों पर, वाम मोर्चा 26, बीजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 52, एलडीएफ 45 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 4, एडीएमके 4 और एआईएनआरसी 1 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 14, एआईडीएमके 7 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 56 सीटों पर, वाम मोर्चा 24, बीजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे।
– केरल में कांग्रेस 37, एलडीएफ 52 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
– पुडुचेरी में काग्रेस 2 और एआईएनआरसी 1 सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 12, एआईडीएमके 6 सीटों पर आगे।
– असम में बीजेपी 27, काग्रेस 10, एआईयूडीएफ 6 और अन्य 3 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में ममता 38 सीटों पर, वाम मोर्चा 18 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
-असम में बीजेपी बहुमत से महज 37 सीट दूर। 27 सीटों पर आगे है बीजेपी।
– केरल में कांग्रेस 33, एलडीएफ 50 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
– तमिलनाडु में डीएमके 2 और एआईडीएमके1 सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी 19, कांग्रेस 6, एआईयूडीएफ 4 और अन्य 2 सीटों पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 15, वाम मोर्चा 4 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
– असम की तीताबोर सीट पर गोगोई आगे।
– केरल के नेमम में बीजेपी आगे।
– केरल में कांग्रेस 31, एलडीएफ 44 और बीजेपी 1 सीट पर बढ़त।
– तमिलनाडु में डीएमके 1 सीट पर आगे।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 9 और बीजेपी एक सीट पर आगे।
– असम में बीजेपी को 9, कांग्रेस को 3, एआईयूडीएफ को 2 और अन्य को एक सीट पर बढ़त।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 4 और बीजेपी को 1 सीट पर बढ़त।
– केरल में एलडीएफ को 40 और कांग्रेस को 29 सीटों पर बढ़त।
– पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त।
– केरल में एलडीएफ को 6 और कांग्रेस को एक पर बढ़त।
– कुछ ही देर में आ जाएगा पहला रुझान।
– पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम मशीनों की गिनती होगी।
– कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हुई शुरू।

 

 
 

 

Related Articles

Back to top button