नई दिल्ली : त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या बढ़ा दी है। नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पटना, पूर्णिया, बरौनी, भागलपुर तथा कटिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी सहित कई और प्रमुख स्टेशनों के लिए विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या में वृद्धि की गई है।
बता दें कि छठ तथा दिवाली के मौके पर भारी तादाद में लोग दिल्ली से अपने घर का रुख करते हैं, जिसके कारण ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर, रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
आनंद विहार टर्मिनल से 04002 विशेष रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार को भागलपुर के लिए चलेगी। वहीं, नई दिल्ली से बरौनी के लिए 04404 विशेष रेलगाड़ी मंगलवार तथा शुक्रवार को चलेगी। नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 04405 विशेष रेलगाड़ी शुक्रवार को रवाना होगी।
आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए 04205 विशेष रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी। वहीं, वाराणसी से नई दिल्ली के 04211 रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी।