ज्ञान भंडार

दीपावली का असरः ट्रेनों में टिकट नहीं हवाई सफर तीन गुना महंगा

train3_20151027_11337_27_10_2015दस्तक टाइम्स/एजेंसी-मध्यप्रदेश: जबलपुर। दीपावली को सभी को घर जाना है। इसका असर ट्रेन के साथ-साथ हवाई यात्रा पर भी दिख रहा है। धड़ाधड़ बुकिंग से ट्रेनों की टिकट के दाम जहां प्लेन के बराबर पहुंच गए हैं वहीं प्लेन का सफर दो से तीन गुना महंगा हो गया है। ट्रेन से दिल्ली, पटना जाने के लिए पैसेंजर को 3 से 5 हजार रुपए में प्रीमियम टिकट खरीदनी पड़ रही है। अधिकांश ट्रेनों में नोरूम की स्थिति होने से यात्री प्लेन की टिकट ले रहे हैं, लेकिन यहां भी राहत नहीं मिल रही। शहर से 8 नवम्बर को बेंगलुरू जाने और 15 को मुंबई से शहर आने के लिए हवाई किराया 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

क्या होती है प्रीमियम टिकट

ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम टिकट का एक निर्धारित कोटा होता है। तत्काल टिकट के रेट तय होते हैं, लेकिन प्रीमियत टिकट दाम डिमांड के मुताबिक बढ़ते और घटते हैं। इनकी मांग जितनी होगी उतनी ज्यादा टिकट महंगी होगी। यह टिकट ठीक हवाई किराए के दामों के तरह बढ़ती है।

10 प्रतिशत से भी ज्यादा आरक्षित

ट्रेनों में कुल सीटों की 10 प्रतिशत सीट तत्काल व प्रीमियम टिकट के कोटे में होती है, लेकिन इन दिनों यह प्रतिशत बढ़ गया है। ट्रेवल एजेंटों के मुताबिक कभी भी किसी भी ट्रेनों में प्रीमियम टिकट की संख्या बढ़ जाती है। जबकि कुछ समय पहले ही तत्काल कोटे की आधी टिकट को प्रीमियम कोटे में ट्रांसफर किया गया है। जबलपुर से दिल्ली जाने के लिए 18 कोच की ट्रेन होती है।

एक ट्रेन में 84 प्रीमियम सीट

– 8 स्लीपर कोच में तकरीबन 576 सीट होती हैं। इसमें प्रीमियम कोटे की 58 सीट होती हैं।

– 4 थर्ड एसी कोच में तकरीबन 260 सीट होती हैं। इसमें प्रीमियम कोटे की 26 सीट होती हैं।

– इसके अलावा 2 सेकेंड एसी कोच और 4 जनरल कोच होते हैं।

ऐसे समझें कहां का कितना किराया

शहर स्लीपर प्रीमियम थर्ड एसी प्रीमियम

पटना – 350 1600 1050 5000

मुम्बई- 490, 1800 1295,4000

अहमदाबाद 455, 2000, 1230,4200

रायपुर 305 ,1300, 865, 3100

इंदौर 300, 1000, 875, 1600

बनारस 300,1800, 815, 3500

कम बची सीटें

ट्रेवल एजेंट बताते हैं कि दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ होने से यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। तो इस पर्व विशेष में अपनों से मिलने यात्री महंगी हवाई यात्रा करने तैयार रहते हैं। इसलिए शहर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू की उड़ानों में खाली सीटें अब कम ही हैं। जबकि हवाई टिकट जैसे-जैसे बुक होते हैं, वैसे-वैसे बाद की टिकट का किराया बढ़ता है। इसका असर जबलपुर से मुख्य शहरों की उड़ानों पर हो रहा है।

दो से तीन गुना बढ़ा किराया

ट्रेवल एजेंट बताते हैं कि आम दिनों में जबलपुर से दिल्ली का किराया 2736 से 3,793, मुंबई का 2,781 से 3,309 और बेंगलुरू का किराया 7,012 रुपए ही रहता है। इसी तरह वापसी में दिल्ली से 3,103 रुपए, मुंबई से 3,702 और बेंगलुरू से 5,931 रुपए ही लगता है। इस दीपावली पर हवाई किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है।

टिकट लेकर परेशानी से बचें

ट्रेवल एजेंटों के अनुसार दीपावली पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू आदि शहरों की यात्रा करने ट्रेन व हवाई जहाज में सीट मिलना मुश्किल लग रहा है। इस परेशानी से बचने यात्रियों को शीघ्रता से यात्रा टिकट ले लेना ही बेहतर होगा।

जबलपुर से दिल्ली

13 नवम्बर 07,541

14 नवम्बर 07,541

15 नवम्बर 09,125

16 नवम्बर 09,443

दिल्ली से जबलपुर

10 नवम्बर 08,235

11 नवम्बर 13,093

12 नवम्बर 08,024

13 नवम्बर 05,490

जबलपुर से मुंबई

10 नवम्बर 11,331

11 नवम्बर 05,291

12 नवम्बर 08,257

13 नवम्बर 06,442

मुंबई से जबलपुर

13 नवम्बर 09,529

14 नवम्बर 15,268

15 नवम्बर 20,126

16 नवम्बर 14,524

जबलपुर से बेंगलुरू

10 नवम्बर 11,223

11 नवम्बर 08,526

12 नवम्बर 11,293

14 नवम्बर 15,685

बेंगलुरू से जबलपुर

08 नवम्बर 19,332

09 नवम्बर 11,495

11 नवम्बर 09,550

12 नवम्बर 08,294

 
 
 

Related Articles

Back to top button