ज्ञान भंडार

दीपावली के दिन ये गलतिया करने से हो सकती है धन सम्बन्धी परेशानी, जानिए !

अगर कोई व्यक्ति सम्पूर्ण लग्न और मेहनत से पूरा काम करता है और फिर उसे लगातार पैसों का नुकसान झेलना पड़ रहा है तो इसका घर से जुड़ी वास्तु की कुछ गलतियां हो सकती है। सुनने में ये बातें बहुत ही आसान लगती है, लेकिन वास्तव में इन बातों का ध्यान न रखने पर यह कई बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती है। जानिए ज्योतिषशास्त्र में बताई 4 ऐसी बातें जिनका ध्यान हर किसी को रखना चाहिए…

# अक्सर लोग दूध लाने के बाद किसी बर्तन में डालकर खुला रख देते है। घर में दूध कभी भी खुला न रखें। अगर दूध गर्म है और उसे ढंका नहीं जा सकता तो उसे जाली से ढंक दें, लेकिन पूरी तरह खुला बिल्कुन न रहने दें।

# कई लोग सुबह भगवान की पूजा करते समय तो फूल चढ़ाते है और उन्हें पूरे समय वहीं रखे रहने देते हैं। इससे नेगेटिविटी फैलती है। सुबह के चढ़े फूल शाम को हटा देने चाहिए।

# रोज घर के किसी भी सदस्य के भोजन करने से पहले गाय को भोजन करवाएं। ऐसा करने से घर के सदस्यों को कभी भी धन या स्वास्थय संबंधी परेशानी नहीं होगी।

# घर में तिजोरी के आसपास और किचन में जूते-चप्पन नहीं लेकर जाना चाहिए। ये आदत आपके लिए कई तरह के नुकसान का कारण बन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button