दीपावली पर करें ये उपाय, आपके घर में भरा रहेगा धन का भंडार
इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति धन और ऐश्वर्य की कामना रखता है जिसके लिए वह अपने जीवन में कड़ी मेहनत में लगा रहता है परंतु ज्यादातर लोग अपनी मनोकामना पूरी करने में कामयाब नहीं होते हैं ऐसे कुछ ही भाग्यशाली व्यक्ति होते हैं जो अपनी मनोकामना पूरी करने में सफल रहते हैं व्यक्ति अपने जीवन में धन पाने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ कई तरह के उपाय भी करता है अगर आपको अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा होना बहुत ही आवश्यक है ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति माता लक्ष्मी जी की आराधना करता है उसके जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं की कमी नहीं होती है दीपावली पर माता लक्ष्मी जी की पूजा आराधना का अत्यंत महत्व माना गया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में स्थाई सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि दिवाली के दिन किए जाने वाले लक्ष्मी प्राप्ति के कुछ उपाय से इसका फल बहुत जल्दी प्राप्त होता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के कुछ उपाय बताने वाले हैं यदि आप यह उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके घर में माता लक्ष्मी जी अवश्य वास करेंगीं।
आइए जानते हैं दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय के बारे में
यदि आपके घर में हमेशा वाद विवाद होता रहता है या रोजाना किसी ना किसी तरह का कलेश रहता है तो अपने घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए आप दीपावली के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान 2 गोमती चक्र लेकर एक डिब्बे में पहले सिंदूर रख कर उस पर उनको रख दीजिए फिर उस डिब्बी को बंद करके घर के किसी एकांत स्थान में रख दीजिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस विषय में आप घर के किसी भी सदस्य को ना बताएं इस उपाय को करने से आपके घर में बहुत जल्दी ही सुख शांति आ जाएगी।
आप दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान 11 कोडियो को गंगा जल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पित कीजिए और उन पर हल्दी कुमकुम लगा दीजिए अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए यदि आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपकी आय में वृद्धि होती है इसके साथ-साथ आपके घर के सदस्यों की आय में भी वृद्धि होगी।
आप दिवाली वाले दिन एक नई झाड़ू खरीद कर लाए पूजा करने से पहले उससे थोड़ी सी सफाई कर लीजिए फिर उसे एक तरफ रख दीजिए अगले दिन से उसका प्रयोग करें यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके घर परिवार की दरिद्रता दूर होगी और माता लक्ष्मी जी आपके घर में वास करेंगीं।
आप दीपावली के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाकर पीपल को प्रणाम करके अपनी मनोकामना कहिए इसके साथ ही आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी का भी ध्यान कीजिए फिर आप वापस अपने घर पर लौट आए परंतु आप इस बात का ध्यान रखें कि घर वापस आते समय पीछे मुड़कर मत देखिए इस उपाय से माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है आप यह उपाय बिल्कुल चुपचाप कीजिए किसी को भी इसके बारे में ना बताएं।