नई दिल्ली: अंग्रेज़ साहित्यकार विलियम शेक्सपियर का मशहूर कथन है – व्हॉट्स इन ए नेम (नाम में क्या रखा है…), लेकिन सच मानिए, कभी-कभी नाम से ही बहुत फर्क पड़ जाता है… अपने ज़माने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा वक्त में सांसद हेमा मालिनी ने अपनी एक ट्विटर फॉलोअर ‘दीपिका’ को सगाई की बधाई दी, लेकिन आज के वक्त की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के चाहने वालों ने उसका कुछ और ही मतलब निकाल लिया, और देखते ही देखते माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर धूम मच गई…
दरअसल, हेमा मालिनी ने यह ट्वीट किया था…
इस ट्वीट में दीपिका का पूरा नाम नहीं होने की वजह से कनफ्यूज़न फैल गया, और दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों का उत्साह (कहीं-कहीं हैरानी और अफसोस भी) देखते ही बनता था… दो ही घंटे बाद हेमा मालिनी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें स्थिति को स्पष्ट किया गया…
बस, फिर ट्विटर पर मची हलचल भी शांत हो गई, क्योंकि लोगों को पता चल गया था कि वे ‘गलत’ दीपिका की सगाई के नाम पर खुश हो रहे हैं, लेकिन तब तक बहुत-से लोग बधाई दे चुके थे, बहुत-से हैरान हो चुके थे, और बहुत-से उदास भी हो चुके थे…
माना जाता है कि ‘गोलियों की रासलीला – रामलीला’ तथा ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह डेटिंग कर रहे हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक रूप से अपने बीच रोमांटिक रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया है… वैसे, दोनों ही काम के सिलसिले में देश से बाहर हैं, सो, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपनी इस ‘गलतफहमी से उपजी’ और ‘अल्पकालिक’ सगाई को लेकर कोई टिप्पणी भी नहीं की है…
सो, अब सिर्फ इतना कहना है – ट्विटर पर प्रशंसक तो हमेशा ही मौजूद रहेंगे, और उनका जोश भी, सो, किसी न किसी मुद्दे पर ट्वीट भी होते ही रहेंगे…