स्पोर्ट्स
दीपिका कुमारी आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल के पहले दौर में ही हारी

चार बार की सिल्वर मेडलिस्ट दीपिका कुमारी रविवार को आर्चरी वर्ल्ड कप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। कुमारी को चीनी ताइपे की टान या-टिंग ने सीधे सेटों में मात दी।

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
पिछले वर्ष रियो ओलंपिक्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में दीपिका का सफर खत्म करने वाली यिंग ने पहले सेट में दो परफेक्ट 10 के निशाने लगाकर भारतीय आर्चर को हैरान कर दिया।
या-टिंग ने पहले सेट में 10-9-10 अंक पर निशाने लगाए जबकि दीपिका 8-9-10 अंकों पर ही निशाना साध सकी। ओलंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट ने फिर तीनों शॉट परफेक्ट 10 पर लगाकर अपना स्कोर 30 किया जबकि दीपिका इसका जवाब नहीं दे सकी और 25 अंक ही हासिल कर सकी।
अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए या-टिंग ने तीसरे सेट में 28 अंक हासिल किए और भारतीय आर्चर की हार तय कर दी।