मनोरंजन
दीपिका पादुकोण क्यों हो गईं भावुक और मंच पर ही छलक आए आंसू

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत काफी विवादों के बाद रिलीज हो पाई है। फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की तारीफ हर जगह की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर उनके पिता प्रकाश पादुकोण को भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

पिता को दिए गए सम्मान में दीपिका पादुकोण की आंखें नम नजर आईं। इस पल में दीपिका की आंखों में पिता के लिए गर्व और खुशी के आंसू देखे साफ देखे जा सकते थे। पापा को जब लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया तब दीपिक की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
इस मौके पर दीपिका पादुकोण अपनी मां उजाला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई। इस खास दिन के लिए दीपिका ने ट्रेडिशनल ड्रेसअप पिंक कलर की साड़ी और बालों को जूड़ा बना दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
दीपिका अपने पूरे परिवार के संग अवार्ड समारोह में खड़ी है। आपको बता दें कि, दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत की सफलता का जश्न मना रही हैं। फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।