ज्ञान भंडार
दीवारों की शान बढ़ाते खूबसूरत आर्ट कॉम्बिनेशन
इन दिनों क्रिएटिव वॉल आर्ट की डिमांड होने लगी है। फेस्टिव और वेडिंग सीजन में होम डेकोरेशन में इस तरह की दीवारों को तरजीह दी जा रही है। मॉडर्न थीम के साथ क्रिएटिव वर्क इंटीरियर में पसंद किया जा रहा है। जिसमें इस बार स्टोन और टाइल्स वॉल आर्ट के अलावा फैब्रिक आर्ट वर्क सबसे ज्यादा डिमांड में है। फैब्रिक आर्ट वर्क की खासियत इसका एम्बोज़ पैटर्न है। जिसे वुडन पर कुशनिंग करके तैयार किया जाता है। इसके अलावा, एक ही डिजाइन को डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जाता है।
मैटफिनिश में वॉल आर्ट
स्टोन वॉल आर्ट में ग्लासी शाइन के बजाए मैट फिनिश कलर कॉम्बिनेशन किया जाता है। इसे ब्राइट कलर्स के बजाए अर्दन कलर में ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही वॉल पर सेंटर और कॉर्नर में भी वॉल आर्ट डिज़ाइन कराया जा रहा है। इसी के साथ बच्चों के कमरे और बेडरूम के लिए दीवारों पर फैब्रिक आर्ट का ट्रेंड बढ़ा है। इसमें खासतौर पर एम्बॉस पैटर्न पसंद किया जा रहा है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर या उनकी तस्वीरें एम्बॉस करवाई जा रही हैं।