राज्य

दीवार के नीचे से निकलती रहीं लाशें, देखकर कुछ हुए बेहोश, यूं मची चीख-पुकार

जयपुर-भरतपुर। जयपुर से गई बारात को भरतपुर में लाशें गिननी पड़ेंगी, सपने में भी नहीं सोचा होगा। दूल्हे के परिवार के लोग, दोस्त, रिश्तेदार जयपुर के धर्मेंद्र को ब्याहने ही तो पहुंचे थे भरतपुर। धर्मेंद्र घोड़ी पर था, नाती-रिश्तेदार नाच-गा रहे थे और वे तोरण द्वार पर पहुंच ही रहे थे। फिर शुरू हुआ लाशों को गिनने का सिलसिला। यूं निकाली गई लाशें…दीवार के नीचे से निकलती रहीं लाशें, देखकर कुछ हुए बेहोश, यूं मची चीख-पुकार

ये भी पढ़े: घर में घुस गया पैंथर और तीन को कर दिया लहूलुहान, जान बचाकर भागे लोग

– बारात आने वाली थी तब ही यह सब हुआ। दीवार गिरी तो लोग दौड़े और बचाव के लिए आगे आए।
– फिर जो देखा गया, उस पर कई तो बेहोश हो गए। कुछ ने हिम्मत दिखाई, लेकिन उनके आंसू रुक नहीं पा रहे थे।
– रोते जा रहे थे और दीवारों की ईंटों को हटाने की तेजी दिखाई जा रही थी।
– फिर पुलिस, निगम के कर्मचारी-अफसर पहुंचे, दीवार हटाई गई तो देखकर लोगों को चक्कर आने लगे।
– यहां लाशों के ढेर लगने जैसी स्थिति थी।
– लोग रोते जा रहे थे और लाशें निकालते जा रहे थे। एक-एक कर कई लाशें बाहर आती रहीं। जो गंभीर थे, उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
– 24 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए।

Related Articles

Back to top button