उत्तर प्रदेश

दुकान के बाहर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

लखनऊ। इटौंजा में एक युवक का शव उसकी दुकान के बाहर पड़ा मिला। युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इटौंजा के खेसरवा निवासी गजोधर ने बताया कि उनका बेटा संतराम (24) सिलाई का काम करता था। संतराम ने कमलापुर-सिरसा तिराहे के पास छोटेलाल की दुकान को किराये पर लिया था, जहां वह सिलाई का काम करता था। मंगलवार सुबह संतराम का शव दुकान के बाहर घर से कुछ दूरी पर पड़ा था। राहगीरों ने शव की पहचान कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। संतराम के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने वजनदार चीज से वार कर चोट पहुंचाई हो। परिजन जहां युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। वहीं मौके पर पड़ताल करने के बाद पुलिस ने बताया कि संतराम की गिरकर चोट लगने से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button