अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले 19.88 करोड़ से ज्यादा

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले 19.88 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 42.3 लाख लोगों की जानें गई हैं। साथ ही अब तक 414 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। मंगलवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या टीकाकरण की संख्या क्रमश: 198,861,345, 4,234,771 4,145,739,667 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों मौतों की संख्या क्रमश: 35,129,562 613,670 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,695,958 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (19,953,501), रूस (6,230,482), फ्रांस (6,218,526), यूके (5,929,880), तुर्की (5,770,833), अर्जेंटीना (4,947,030), कोलंबिया (4,801,050), स्पेन (4,502,983), इटली (4,358,533), ईरान (3,940,708), जर्मनी (3,779,797) इंडोनेशिया (3,462,800) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 557,223 दूसरे नंबर पर है। भारत (424,773), मेक्सिको (241,034), पेरू (196,438), रूस (157,496), यूके (130,039), इटली (128,088), कोलंबिया (121,216)), फ्रांस (112,107) अर्जेंटीना (106,045) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button