दुनियाभर में हुई भारत के साहस की चर्चा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा- भारत ने लिया बदला

दुनियाभर के मीडिया ने इसे एक ऐसे युद्ध की शुरुआत बताया जो भारत को करनी ही थी। अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि भारतीय जेट विमानों ने कश्मीर पर हुए हमले का बदला लिया है। उसने कहा कि भारत ने एक बड़ा संदेश पाक को दिया है कि वह अपने यहां आतंकी पनाहगाहों को खत्म करे वरना हम कार्रवाई करेंगे।
उधर ब्रिटेन के अखबार ‘गार्जियन’ ने कहा कि भारत ने पाक की सीमा में घुसकर बमबारी की है जो मोदी सरकार का आतंकी ठिकानों के खिलाफ एक बड़ा फैसला है। हालांकि अखबार ने माना कि भारत को इस कार्रवाई के लिए जैश-ए-मोहम्मद ने उकसाया जिसका सरगना पाकिस्तान में सरेआम घूम रहा है। ‘ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन’ ने भी इस हमले को प्रमुख खबर बनाया है।
‘बीबीसी’ ने बताया कि भारतीय विमानों ने किस प्रकार से नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार किया। उसने भारत सरकार के उस बयान को भी कोट किया जिसमें कहा गया है कि जैश के आतंकी भारत भारत में कई जगहों पर आत्मघाती हमले की तैयारी में थे।
जर्मनी की रेडियो सेवा ‘दाइचे वेले’ ने अपनी वेबसाइट पर भारतीय हमलों के बाद पाक बौखलाहट को प्रमुखता दी है। उसने लिखा कि हमलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने थल, जल और वायु सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की। लंदन के अखबार ‘इंडिपेंडेंट’ ने लिखा है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सैन्य विमानों की कार्रवाई इस पूरे इलाके को युद्ध की तरफ ले जा सकती है।