पर्यटन

दुनिया का पहला रेत से बना होटल, एक रात के लगेंगे 11 हजार

Zand-Hotel-Netherlands-sandcastle-hotel-sand-sculpture-710x434-1445679384दस्तक टाइम्स/एजेंसी :  अभी तक आपने एक से एक महंगे और लग्जरी होटल देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे होटल के बारे में सुना है जो रेत से बना हो। नीदरलैंड में एक ऐसा ही होटल बनाया गया है जिसकी खूबसूरती वहां पर बनी रेत की कलाकृतियों से साफ झलकती है।  यहां पर्यटकों को आकर्षित करने की दृष्टि से एक होटल ग्रुप ने रेत से वन बेडरूम के दो होटल बनाए हैं।

दुनिया के कलाकारों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है। यहां पर अस्थाई तौर पर पॉप अप पैलेस बनाए गए हैं। फेस्टिवल खत्म होने पर यह बंद कर दिए जाते हैं।
होटल 2015 के लिए पहले ही बुक है। जैंड होटल ने अगले साल फेस्टिवल में दोनों होटलों को खोलने की योजना बनाई है।
यहां लाइट, पानी, टॉयलेट और वाई-फाई जैसी सभी सुविधाएं मौजूद है। इन होटल में रेत से बनी खूबसूरत कलाकृतियां भी मौजूद हैं।
 ब्रैबंट सैंड स्कल्पचर फेस्टिवल 28 सितंबर को स्नीक और फ्रायसलैंड में मनाया जाता है। वहीं ऑस और ब्रैबंट में 4 अक्तूबर को इसकी धूम रहती है।
यह ऑस और स्नीक के डच टाउन में है। जहां फ्राइसलैंड और ब्रैबेंट सैंड स्कल्पचर फेस्टिवल मनाए जाते हैं। इन खूबसूरत होटल में एक रात ठहरने के लिए 168 डॉलर यानि करीब 11 हजार रुपए चुकाने होते हैं।

Related Articles

Back to top button