अजब-गजब
दुनिया का सबसे महंगा बर्गर डच शेफ ने बनाया
नई दिल्ली: कोरोना ने देश-दुनिया के रेस्त्रां बिजनेस की कमर तोड़कर रख दी है। रेस्टोरेंट और होटल बिजनेस आर्थिक तौर पर भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती’ सही कहते हैं। एक डच रेस्टोरेंट मालिक ने इस लाइन को सही कर दिखाया है। तमाम आर्थिक दिक्कतों के बाद भी उसने दुनिया का सबसे महंगा बर्गर बनाया है। डी डाल्टन्स डाइनर के रॉबर्ट जान डे वीन ने एक महंगा हैमबर्गर बनाया है जिसके एक टुकड़े के लिए 4,41,305 रुपये रुपए है।
डच शेफ ने इस बर्गर का नाम द गोल्डन बॉय रखा है क्योंकि यह बर्गर सोने की पत्तियों, केसर, वाग्यू बीफ, कैवियार और कई अन्य चीजों से बना है जो दुनिया के सबसे महंगे खाद्य पदार्थों में शामिल हैं। रॉबर्ट जान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डिश की तस्वीर भी शेयर की है।