अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे हैंडसम घोड़ा, देखिए इसकी खासियत

एजेंसी/ capture_ddd_1464408964वॉशिंगटन। नॉर्थ हॉलैंड के 15 साल के फेडरिक द ग्रेट को दुनिया का सबसे हैंडसम घोड़ा माना जा रहा है। घोड़े की ओनर स्टेसी नाजिरिओ का फॉर्म हाउस अमेरिका के अरकंसास में है।

वह बताती हैं कि गर्दन पर 6 फीट लम्बे बालों और खूबसूरत बॉडी की वजह से उसे काफी पंसद किया जा रहा है। इंटरनेट पर फेडरिक के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, फेसबुक पेज पर उसके करीब 26 हजार फॉलोअर्स हैं।

उसके गर्दन और पूंछ के बालों की सलीके से देखभाल करने में घंटों का समय लग जाता है। इस दुर्लभ प्रजाति के घोड़े की ब्रीड दुर्लभ है। इसके शरीर की बनावट और गर्दन के बाल दूसरे ब्रीड के घोड़ों की तुलना में काफी खास हैं।

इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि पोस्टर, ग्रीटिंग्स कॉर्ड पर प्रिंट के ऑफर आ रहे हैं। वहीं, हॉलीवुड फिल्मों से भी ऑफर मिल रहे हैं।

देखभाल करना भी है टास्‍क

फेडरिक की देखभाल करना आसान नहीं है। उसके 6 फीट लम्बे बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धोकर संवारने में दो घंटे से अधिक समय लगता है। उसके शरीर के अन्‍य अंगों को संवारने में अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

World's most handsome horse?

Related Articles

Back to top button