दुनिया की मशहूर ‘टाइम मैगज़ीन’ 14 अरब रुपये में बिकी
वाशिंगटन : दुनिया की मशहूर टाइम मैगज़ीन को अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने बेच दिया है। मेरेडिथ कॉर्पोरेशन ने रविवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि सेल्सफोर्स के को-फाउंडर मार्क बेनॉफ और उनकी पत्नी अपनी इस मैगजीन के मालिक होंगे।
मेरेडिथ कॉर्पोरेशन ने बताया कि टाइम मैगज़ीन का सौदा 190 मिलियन डॉलर (करीब 13.77 अरब रुपये) में हुआ है। इसे बेनॉफ दंपति को बेचा जा रहा है, बेनॉफ क्लाउड कंप्यूटिंग की अगुवा कंपनी सेल्फफोर्स के को-फाउंडर हैं। मेरेडिथ टाइम मैगज़ीन और टाइम आईएनसी के अन्य प्रकाशनों को खरीदने की प्रक्रिया इस साल की शुरुआत में पूरी कर चुकी थी। बेनॉफ दंपति टाइम को निजी सौदे के तौर पर ले रहे हैं, इसका सेल्सफोर्सडॉटकॉम से कोई संबंध नहीं है, जिसमें बेनॉफ चेयरमैन, को-सीईओ और को-फाउंडर हैं। मेरेडिथ की घोषणा में कहा गया कि बेनॉफ दंपति टाइम मैगज़ीन के रोजाना के पत्रकारिता संबंधी कार्यों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे। ये फैसले टाइम की मौजूदा एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप ही लेगी। मेरेडिथ के प्रेसीडेंट और सीईओ टॉम हार्टी ने अपने बयान में कहा, हम टाइम ब्रैंड के लिए मार्क और लाइनी बेनॉफ जैसे उत्साही खरीददारों को पाकर काफी खुश हैं। पिछले 90 सालों में टाइम सबसे अहम घटनाओं और सबसे असरदार कहानियों का साक्षी रहा है, जिन्होंने वैश्विक संवाद को आकार दिया। पीपुल एंड बेटर होम्स एंड गार्डन्स जैसी मैगज़ीन्स के प्रकाशक मेरेडिथ ने टाइम आईएनसी के 4 प्रकाशनों को मार्च में बेचने की पेशकश की थी। तीन अन्य प्रकाशन फॉर्चून, मनी और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की बिक्री के संबंध में बातचीत जारी है। इनकी बिक्री अगले 30 दिनों में पूरी होने की संभावना है। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में बेनॉफ ने कहा, दुनिया में इस तरह का असर डालने वाली कंपनी, जो एक मजबूत बिजनेस करती है, ऐसी ही कंपनी में हम एक परिवार की तरह निवेश करना चाहते हैं। बेनॉफ के हाथों टाइम की बिक्री बड़े धनी टेक्नोलॉजी सेक्टर के अग्रणी लोगों के द्वारा खरीदे जाने के सिलसिले में ताजा खरीद है। इससे पहले वॉशिंगटन पोस्ट को अमेजन फाउंडर जेफ बेज़ोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। अन्य मैगज़ीन्स की तरह ही टाइम ने भी प्रिंट एडवर्टाइज़िंग और न्यूजस्टैंड सेल्स में गिरावट का सामना किया है।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें