दुनिया की सबसे मोटी महिला नहीं कर सकेगी शादी, जिम्मेदार होंगे हिन्दुस्तानी!
दुनिया की सबसे मोटी महिला इमान अहमद अब्दुलाती अलेक्जेंड्रिया अपना वजन कम करवाने के लिए इजिप्ट से भारत आना चाहती हैं. लेकिन उनके वजन की वजह से कोई भी फ्लाइट उन्हें भारत लाने को तैयार नहीं है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इमान के डॉक्टर ने मेडिकल वीजा के लिए मदद की गुहार लगाई थी. उसके बाद स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इस सीरियस मामले को मुझ तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद, हम उनकी मदद जरूर करेंगे.’
इमान दुनिया की सबसे मोटी महिला है. वह पिछले 25 सालों से अपने घर से बाहर मोटापे की वजह से नहीं निकल पाई है. वह अपने बिस्तर से न उठ पाती है और न ही अपने हाथों से खाना खा पाती है. उसकी मां और बहन चमाया अब्दुलाती हर रोज उसे खाना खिलाती हैं.
दुनिया की सबसे मोटी महिला का वजन
इमान अहमद अब्दुलाती का वजन 500 किलो यानी आधा टन है. इमान जब पैदा हुई थी, तब उसका वजन 5 किलो था. इमान जब बच्ची थी, तो वह अपने हाथों के सहारे इधर-उधर घूम-फिर लेती थी. लेकिन 11 साल की उम्र होते-होते वह अपने भारी वजन के कारण खड़ी भी नहीं हो पाती थी. उसके बाद वह सिर्फ घर में खिसक-खिसक कर चलने लगी.
इमान को सेरेब्रल स्ट्रोक होने के बाद प्राइमरी स्कूल छोड़ना पड़ा. उसके बाद से वह पूरी तरह से बिस्तर पर रहने लगी.
इमान की मौत के डर से उसके परिवार ने एक ऑनलाइन याचिका देकर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी से चिकित्सा सहायता की अपील की है.
इमान एलीफैटिसिस जैसे इंफेक्शन की शिकार हो गयी थी. इस इंफेक्शन में व्यक्ति के हाथ पैरों में स्वैलिंग आ जाती है.