पर्यटन
दुनिया की 6 बेहतरीन इमारतें, जो हैं मशहूर अपनी अनोखी बनावट के लिए


वाटर बिल्डिंग रिसॉर्ट, स्पेन
दुनिया की पहली ऐसी बिल्डिंग जो हवा को पानी के बदलती है। ऐसा किसी मैजिक की वजह से नहीं बल्कि सोलर एनर्जी के कारण होता है। इसके अलावा यह बिल्डिंग बारिश और मरीन वाटर की भी रिसाइकिलिंग का काम करता है। पानी के बूंद जैसी शेप वाली वाटर बिल्डिंग रिसॉर्ट एक हाई क्लास होटल है। जिसमें एक्वेरियम से लेकर जिम, स्पा, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। हर किसी को अपनी तरफ अटैक्ट करती यह बिल्डिंग आर्किटेक्चर का बेस्ट एक्जामपल है।
Other buildings: स्पेसपोर्ट अमेरिका, न्यू मेक्सिको
द थ्री ग्रेसेस, दुबई