पर्यटन

दुनिया के इन देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर भी चला सकते हैं गाड़ी

img_20161004072037NEW INDIA: विदेशी जमीन पर गाड़ी चलाने का अपना ही मजा होता है। कई देशों में RULES की वजह वहां आए TOURIST के लिए ऐसा POSSIBLE नहीं हो पाता। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां INDIAN LICENSE VALID होता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही 10 देशों के बारे में जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चला सकते हैं इंडियन टूरिस्ट्स। यहां इंडियन लाइसेंस पर 3 महीने कर सकते हैं ड्राइविंग…
 
नॉर्वे अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस देश की सड़कों को देखकर किसी का भी मन ड्राइव करते हुए यहां के खूबसूरत नजारों का मजा लेने का हो सकता है। आपको बता दें कि इंडियंस के लिए इस देश में ड्राइविंग करना आसान है। दरअसल, नॉर्वे में गाड़ी चलाने के लिए इंडियन लाइसेंस 3 महीने के लिए वैलिड है। इसका मतलब है कि आप 3 महीने नॉर्वे की सड़कों पर वहां के ड्राइविंग रूल्स फॉलो कर आराम से गाड़ी चला सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button