पर्यटन
दुबई घूमने जा रहे हैं तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना पहुच जायेंगे जेल

दुबई घूमने के लिए बेहतर टूरिस्ट स्पॉट है। इसका नाम दुनिया के पसंदीदा जगहों में शुमार है। हर साल घूमने के लिए लोग यहां हजारों की संख्या में आते हैं। इस बार अगर आप भी प्लान बना रहे हैं दुबई घूमने का तो हम आपको बताने जा रहे है वहां के कुछ खास जानकारियों के बारे में जिसका आपको ध्यान रखना होगा। वरना आपके साथ हो सकता है कुछ गलत।

अगर आप दुबई घूमने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि पीडीए यानी पब्लिक डिस्पले ऑफ अफेक्शन सरासर बैन है। यानी आप वहां पर खुले में किस नहीं कर सकते हैं। साथ ही आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर खुले में नहीं चल सकते हैं। ऐसा करने पर आप हवालात के पीछे जा सकते हैं।
अगर आप दुबई में हनीमून का प्लान कर रहे हैं तो आप इन सब चीजों का खास ध्यान रखें नहीं तो आपका हनीमून खराब भी हो सकता है। आप ज्यादा रोमांटिक होकर सड़क के किनारे फोटो क्लिक न करवाएं।
अगर आप दुबई में है तो आप वहां के इमारत पर कुछ भी लिखने से बचें क्योंकि वहां का कानून बहुत सख्त है। ऐसी हरकते करना भारी पड़ सकता है। ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं क्योंकि कानूनन वहां ऐसा करना अपराध है।
दुबई में भले ही अच्छी नाइट पार्टी होती हो। बहुत सारे पब और ढेरों क्लब हो लेकिन वहां का नियम है कि आप अपनी पूरी पार्टी क्लब के अंदर करें।सड़क पर कुछ भी उल्टी सीधी हरकते नहींं कर सकते हैं। वहां के नियम के खिलाफ है।