दुबई जा सकते हैं मुशर्रफ
रावलिंपडी (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुग्ती मामले में जमानत दिए जाने के बाद उनके दुबई जाने की संभवना जताई जा रही है। गौरतलब है कि मुशर्रफ को नवाब बुग्ती हत्याकांड मामले में जमानत मिलने से पहले दो मामलों में जमानत मिल चुकी है। अब उन्हें घर में नजरबंदी से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे संकेत हैं कि इलाज के बहाने वे दुबई जा सकते हैं। तीन जजों की बेंच ने बुधवार को मुशर्रफ को बुग्ती हत्याकांड में 10-10 लाख रुपए की दो सिक्योरिटी पर जमानत दी। बेंच ने कहा, `बुग्ती हत्या मामले में मुशर्रफ के खिलाफ कोई साजिश नहीं है। हमारे लिए यही जानना काफी है।’ इससे पहले बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने मुशर्रफ को जमानत देने से मना कर दिया था। मुशर्रफ के वकीलों ने कहा है कि उनके फार्महाउस से सुरक्षा व्यवस्था हटाई जा सकती है। मुशर्रफ अपने ही फार्महाउस में कैद हैं। वहां 300 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वकीलों के अनुसार अगर मुशर्रफ बुधवार या गुरुवार को छूट जाते हैं तो अगले दिन वे दुबई जा सकते हैं। हालांकि मुशर्रफ की ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की प्रवक्ता आशिया इशाक का कहना है कि वे देश छोड़ कर नहीं जाएंगे। लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें दुबई भेजा जा सकता है।