दुबई शहर का अपना नया फोंट हुआ लांच
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग इनडोर स्काई सलोप और अन्य बड़ी उपलब्धियों के साथ ही दुबई को खुद पर गर्व करने का एक और कारण मिल गया है. वह यह कि दुबई के पास अब अपना टाइपोग्रैफिक फोंट है. माइक्रोसॉफ्ट के हेल्प से डिजाइन किए गए इस फोंट को रविवार को जारी किया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े शहर दुबई में टेक्नोलॉजी और नयेपन का हमेशा प्रचलन देखने को मिलता है. यह के स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस दुबई फोंट में अरेबिक और लेटिन अल्फाबेट शामिल है. साथ ही इसे 23 अन्य भाषाओ के उपयोग के लिए भी उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ें:चीफ जस्टिस पर महाभियोग के बाद अल्पमत में नेपाल सरकार, डिप्टी-पीएम का इस्तीफा, सेना की आपात बैठक
इसे लेकर दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद रशीद अल मकतूम ने इस नए फोंट को आधिकारिक कार्य में उपयोग करने के निर्देश दिए है. बता दे कि दुबई की अर्थव्यवस्था का जोर पारम्परिक क्षेत्रों जैसे ऊर्जा, व्यापार, परिवहन और पर्यटन की विविधताओं से परे है. आने वाले समय में यह विश्व एक्सपो का भी आयोजन किया जाने वाला है.