अन्तर्राष्ट्रीय
दुबई से 62 लोगों को ले जा रहा विमान रूस में क्रैश
एजेन्सी/ मॉस्को : दुबई से आ रहे एक विमान के दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन दॉन में उतरते समय शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि रूसी अधिकारियों ने विमान दुर्घटना के मृतकों की जो सूची जारी की है उसमें दो भारतीय – अंजू कथिरवेल ऐयप्पन और मोहन श्याम शामिल हैं। स्वरूप ने कहा, ‘हमारा दूतावास पुष्टि के लिए स्थानीय युनिवर्सिटी और भारतीय नागरिकों से संपर्क कर रहा है।’
आपातकाल मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह हादसा भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बयान में कहा गया, ‘दुबई से रोस्तोव ऑन दॉन आ रहे बोइंग 737 विमान में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लग गई।’ आग पर भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे काबू पाया गया।
एयरलाइन्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि उसे घटना की जानकारी है। उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लाई दुबई सस्ते में हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन्स है। इसे साल 2009 में शुरू किया गया। यह एयरलाइन्स दुबई में स्थित है और 90 ठिकानों के लिए हवाई सेवाएं देती है।