जीवनशैली

दुल्हन के हाथों को और भी खूबसूरत बना देंगी ये कॉकटेल रिंग्स

अंगूठियां आपके लुक को और भी सुंदर बना देती हैं. आपके हाथों की खूबसूरती के लिए रिंग्स अहम किरदार निभाती हैं. ऐसे ही अगर आप शादी कर रही हैं तो आपके हाथों अंगूठी ना हो तो आपको भी अजीब लगेगा. लेकिन इन्हें सुंदर  बनाने के लिए आपको कुछ नई तरह की रिंग्स अपनानी चाहिए. ऐसे ही दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी के साथ-साथ पहनी हुई एक्सेसरीज भी बहुत खूबसूरत लगती हैं. एक्सेसरीज में रिंग्स का खास स्थान होता है. लड़कियों को रिंग पहनना बहुत पसंद होता है. आज के समय में बिग रिंग्स का ट्रेंड बहुत देखा जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कुछ नई तरह की रिंग्स जो आपके लुक के लिए परफेक्ट हो सकती हैं. 

ट्राई करें ये मॉडर्न रिंग्स

* अगर आप दुल्हन बनने जा रही  हैं तो अपने हाथों में राउंड बीडेड स्टोन वाली कॉकटेल रिंग कैरी करें. इससे आपके हाथों को खूबसूरत लुक मिलेगा.

* आप अपने हाथों में गोल्ड और वाइट स्टोन वाली रिंग भी कैरी कर सकती  हैं. आप इसे अपनी ब्राइडल आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.

* आजकल लड़कियों में बड़ी बड़ी पर्ल स्टोन वाली रिंग का बहुत ट्रेंड चल रहा है. यह आपके हाथों में बहुत खूबसूरत लगती है.

* अगर आप खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो अपने हाथों में फ्लोरल कॉकटेल रिंग कैरी करें. स्टोन वाली फ्लोरल कॉकटेल रिंग को कैरी करके आप खूबसूरत नजर आ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button